सीधी जिले में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत – भाई-बहन घायल

By: Degital Team

On: Saturday, August 23, 2025 3:00 AM

Horrible road accident in Sidhi district, young man dies - brother and sister injured
Google News
Follow Us
#

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के ग्राम कुआं में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार भाई-बहन घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक ग्राम भितरी निवासी रितेश पांडे अपनी बहन पुष्पा पांडे को दांत के डॉक्टर के पास ले जाने के लिए पल्सर बाइक से ग्राम कुआं की ओर आ रहे थे। उसी दौरान ग्राम बरिगवा निवासी संदीप पटेल स्कूटी से रामपुर नैकिन की तरफ जा रहे थे। ग्राम कुआं के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी चालक संदीप पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में रितेश पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी बहन पुष्पा पांडे को हल्की चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन पहुंचाया। वहाँ प्रारंभिक इलाज के बाद रितेश पांडे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही रामपुर नैकिन थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का जायज़ा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और दो लोग घायल हैं। घायलों का इलाज जारी है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

For Feedback - editor@singraulitime.in

Join WhatsApp

Join Now

Subscribe YouTube

Subscribe Now

Related News