सहायक आयुक्त ने देखी मटवई बस्ती की सफाई व्यवस्था

By: Degital Team

On: Saturday, August 23, 2025 3:08 AM

Assistant commissioner inspected the cleanliness system of Matwai colony
Google News
Follow Us
#

नगर पालिक निगम सिंगरौली की सहायक आयुक्त वा नोडल अधिकारी स्वच्छता श्रीमती रूपाली द्विवेदी ने आज अपने प्रातः भ्रमण में वार्ड क्रमांक 36 मटवाइ बस्ती में की जा रही साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई कार्य हेतु निर्देश दिए कि वार्ड की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखे नालिया जाम न हो इसके लिए नालियो की सफाई कराने के साथ ही उनमें कीटनशक दवाओ का छि़डकाव कराये।

सहायक आयुक्त ने कहा कि वार्डवासियो को भी प्रेरित करे वे अपने घर का कचरा कचरा वाहन में ही डाले उन्होने नवजीवन विहार का जोन की भी साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर अवाश्य निर्देश दिए।

इस दौरान पार्षद प्रेम सागर मिश्रा, सफाई निरीक्षण पवन बरोडे सहित सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

For Feedback - editor@singraulitime.in

Join WhatsApp

Join Now

Subscribe YouTube

Subscribe Now

Related News