Sidhi News : मध्यप्रदेश के सीधी जिले के सिहावल क्षेत्र से शिक्षा विभाग से जुड़ा विवाद सामने आया है। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के सार्वजनिक अवकाश के बावजूद सिहावल के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में बड़ा कार्यक्रम हुआ। सरकारी अवकाश के दिन स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ। शिक्षा समिति अध्यक्ष ने शिकायत की। अब जांच जारी है
सैकड़ों छात्रों को बांटी गईं साइकिल
इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्रों को साइकिल दी गईं। हैरानी की बात यह रही कि अवकाश के दिन स्कूल प्राचार्य ने छात्रों को स्कूली ड्रेस में बुलाया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक मौजूद नहीं रहे। उनकी जगह उनके बेटे अजय बबलू पाठक मुख्य अतिथि बने। बबलू पाठक ने छात्रों को संबोधित किया और साइकिल बांटने का काम किया।
कार्यक्रम में न तो शिक्षा समिति के अध्यक्ष को बुलाया गया, न ही अन्य जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया। इस पर शिक्षा समिति अध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्राचार्य ने नियमों की अनदेखी की है।
मनोज सिंह चंदेल ने सीधी जिला कलेक्टर से शिकायत की है। उन्होंने कहा, “प्राचार्य ने विधायक पुत्र को मंच देकर कार्यक्रम को राजनीतिक रंग दे दिया है।” इसके बाद जिला पंचायत सीईओ आंशुमान राज ने जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को पूरी घटना की रिपोर्ट देने को कहा गया है। विपक्ष ने भी सवाल उठाए हैं। अब सबकी नजर शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट पर है। देखना होगा कि नियम तोड़ने और जनप्रतिनिधियों को दरकिनार करने पर क्या कार्रवाई होगी।







