पूर्व में भी अवैध रेत कारोबारियों ने कर चुका है हमला
सिंगरौली। जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा रोड स्थित मुक्तिधाम चेकपोस्ट पर शुक्रवार सुबह अवैध रेत परिवहन रोकने पर बदमाशों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। सहकार ग्लोबल लिमिटेड कंपनी के इंचार्ज मुकेश सिंह ने थाना वैढ़न में आवेदन देकर घटना की शिकायत की है।
आवेदन के अनुसार कंपनी को जिले की रेत खदानों के खनन, परिवहन एवं भंडारण का वैध अधिकार प्राप्त है। इसी क्रम में कंपनी द्वारा कलेक्टर की अनुमति से मुक्तिधाम चेकपोस्ट स्थापित किया गया है, जहां ई-टी-पी की जांच की जाती है। शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे बिना नंबर की एक हाईवा बालू से भरी हुई चेकपोस्ट से गुजर रही थी। कर्मचारियों द्वारा रुकने का इशारा करने पर चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। संदेह होने पर टीम ने वाहन को रोककर ई-टी-पी की मांग की, परंतु चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। कुछ देर बाद हाईवा मालिक मनोज शाह, विनोद शाह, लाला शाह दो स्कॉर्पियो गाड़ियों और 10-12 अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे और टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने कर्मचारियों की गाड़ी के कांच तोड़ दिए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने दावा किया कि यह क्षेत्र हमारा है और हम बालू का उत्खनन करेंगे, गाड़ियाँ मत रोको।
स्थिति बिगड़ने पर कर्मचारी वहां से किसी तरह बचकर निकले। कंपनी की ओर से आरोप लगाया गया है कि संबंधित लोग अवैध रेत उत्खनन में लिप्त हैं और लगातार धमकियाँ दे रहे हैं।पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।







