Big Boss 19 : राजनीति की थीम के साथ सलमान खान ने दिखाया नया अंदाज़

By: Degital Team

On: Saturday, August 23, 2025 2:22 AM

Google News
Follow Us
#

रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Big Boss 19) का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी आ गई है। लंबे समय से इस शो के टलने और रुकने की खबरों के बीच आखिरकार शो के मेकर्स ने इसे हरी झंडी दे दी है। बताया जा रहा है कि एंडमोल और चैनल के बीच चली बातचीत के बाद मामला सुलझा और इस बहुचर्चित शो पर काम शुरू हो सका।

पिछले कुछ दिनों से मेकर्स लगातार जियो हॉटस्टार पर विभिन्न वीडियोज शेयर कर शो का बज बनाए हुए हैं। इन वीडियोज में दर्शकों को कंटेस्टेंट्स के नाम के इशारे दिए जा रहे हैं। वहीं, शो के ऑनएयर होने से दो दिन पहले ही बिग बॉस 19 के सेट की पहली तस्वीर और सलमान खान का लुक सामने आ चुका है।

राजनीति पर केंद्रित नई थीम

हर सीजन की तरह इस बार भी शो एक खास थीम के साथ आ रहा है और इस बार की थीम है राजनीति। सलमान खान के प्रोमोज में उन्हें एक राजनेता की तरह कुर्ता-पायजामा और हाफ कोट में देखा गया था। ये नया अंदाज़ दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

सलमान खान का पहला लुक

स्टेज से सामने आई तस्वीरों में सलमान खान ब्लैक सूट और ब्लू शर्ट में डैशिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि सेट पर एक शेर की प्रतिमा भी लगाई गई है, जिसके सिर पर किंग का ताज नज़र आ रहा है।

कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर उत्सुकता

जहां फैंस शो की थीम और सेट को लेकर उत्साहित हैं, वहीं सबसे बड़ी चर्चा कंटेस्टेंट्स को लेकर हो रही है। माना जा रहा है कि इस बार घर में शहनाज गिल के भाई शाहबाज, सिंगर अमाल मलिक, WWE सुपरस्टार अंडरटेकर, बॉक्सर माइक टायसन, और विवियन डीसेना की गर्लफ्रेंड वाहबीज डोराबजी जैसे दिग्गज चेहरे दिख सकते हैं।

इतना ही नहीं, इस सीजन में कंटेस्टेंट्स की एंट्री भी सीधे शो की मिड-स्टेज से दिखाई जाएगी, जिससे दर्शकों को और ज्यादा सरप्राइज मिलने वाला है।

For Feedback - editor@singraulitime.in

Join WhatsApp

Join Now

Subscribe YouTube

Subscribe Now