निगाही खदान में मिश्रा कबाड़ी के गुर्गे लगा रहें सेंध,जिम्मेदार अंजान

By: Group Editor

On: Monday, September 8, 2025 8:48 AM

Google News
Follow Us
#

सिंगरौली। सिंगरौली जिला कबाड़ माफियाओं के काल में एक बार फिर फंसता जा रहा है। जिले में बैठे पुलिस तंत्र की मेहरबानी पर कबाड़ माफियाओं का धंधा जोर-शोर से चल रहा है। उत्तर प्रदेश क सीमा लांघकर उन्हें मध्य प्रदेश की सिंगरौली जिले में प्रय मिल रहा है।

सिंगरौली जिला पॉवर हब है काला सोना से लेकर बिजली का प्रचुर मात्रा में उत्पादन हो रहा है। कंपनियां आती जा रही है। विस्थापन होता जा रहा है। सिंगरौली को आदिवासी धरती पर उद्योगपतियों के झंडे गाड़े जा रहे हैं। जिले के मूल निवासी एक तरफ विस्थापन की त्रासदी झेल रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रदूषण की मार झेल रहे हैं।

ऐसे में एक बार फिर सीकेडी के गुर्गों का जिले में बेजा तरीके से सिर उठाना यहां के आम निवासियों की सुरक्षा के लिए सवाल पैदा कर रहा है।

आम नागरिकों के साथ-साथ कंपनियों की सम्पत्ति और सम्पदा भी खतरे में पड़ रही जब सिंगरौली जिला बना था तब एसपी श्री अनुराग को कप्तानी मे एक मुहिम चलायी गयी थी। मुहिम के दौरान सारे कबाड़ माफिया, कोयला तस्कर, डीजल तस्कर भूमिगत हो गये थे। इनकी दुकानों पर ताला लगा गया था।

एनसीएल और एनटीपीसी परियोजनाएं तथा खदानें भी सुरक्षित हो गयी थीं। अपराधों में भी आशातीत गिरावट आयी थी लेकिन एक बार फिर इन मफियाओं की चहलकदमी से प्रशासन एवं पुलिस तंत्र पर उंगलियां उठने लगी है। ताजा मामला प्रकाश में आया है जहां नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निगाही जयंत मुख्य मार्ग में बनौली में मिश्रा कबाड़ी की नई दुकान खुल गई है।

सूत्र बताते है कि रात के अंधेरे में मिश्रा कबाड़ी के गुर्गे निगाही खदान में सेंध लगा कार बेशकीमती पार्ट्स पार कर रहें है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि खुलेआम जिस प्रकार मुख्य मार्ग में कबाड़ की दुकान खोल कर एनसीएल की खदानों में सेंधमारी की जा रही है।

कबाड़ माफिया के करतूतों पर जिम्मेदारों की नजर क्यों नहीं पहुंच रही हैं। धीरे-धीरे निगाही खदान में मिश्रा कबाड़ी महंगे पार्ट्स को निशाना बना कर जिला पार करा रहा है। अब देखना होगा कि समय रहते मिश्रा कबाड़ी के अवैध कारोबार पर अंकुश लगता है या यूं ही सिलसिला चलता रहेगा।

Group Editor

पंकज तिवारी मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रहने वाले एक पत्रकार हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है। पंकज एक मीडिया पेशेवर के रूप में सक्रिय हैं और सिंगरौली में स्थानीय समाचार कवरेज, के साथ राष्ट्रिय पत्र पत्रिकाओं जुड़े हैं।
For Feedback - editor@singraulitime.in

Join WhatsApp

Join Now

Subscribe YouTube

Subscribe Now