सिंगरौली। बीते रविवार को खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई करते हुए पचखोरा क्षेत्र से एक बिना नंबर का हाईवा वाहन जब्त किया है। रविवार तड़के सुबह की गई, जिसके बाद वाहन को बैढ़न कोतवाली परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया है। खनिज विभाग को कई दिनों से रेत के अवैध परिवहन की सूचना मिल रही थी। जिससे बीते रविवार को सूचना पर खनिज विभाग ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की है। सूत्र बताते है कि रेत के अवैध कारोबार के पीछे विपक्ष के एक नेता का नाम शामिल है। हालांकि अब सत्यता क्या है ये पुलिस के जांच के बाद ही पता चलेगा।
कांग्रेसी नेता पर अवैध कारोबार का आरोप
इस अवैध रेत परिवहन का संबंध कांग्रेसी नेता और जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह से जोड़ा जा रहा है। उन पर पिछले कुछ सालों से रेत के अवैध कारोबार में शामिल होने का आरोप है खनिज विभाग को बिना वैध दस्तावेजों के रेत परिवहन की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने तत्काल दबिश दी। मौके पर वाहन चालक ई-टीपी सहित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद खनिज एवं खान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
संदीप शाह बोले-मेरा बेवजह नाम उछाला जा रहा
खनिज अधिकारी का दावा है कि जब्त की गई रेत अवैध रूप से खनन क्षेत्र से निकाली गई थी और इसमें संदीप शाह का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, संदीप शाह ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है।उन्होंने कहा कि पकड़ा गया हाईवा उनका नहीं, बल्कि दीपेश गनियारी नामक व्यक्ति का है, और उनका नाम बेवजह उछाला जा रहा है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद जिले के रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ और भी बड़ी कार्रवाइयां की जा सकती हैं।







