श्योपुर में एनएच-552 का सिटी पोर्शन बना मुसीबत

By: Group Editor

On: Tuesday, September 9, 2025 3:18 PM

Google News
Follow Us
#

कछुआ गति से हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य से धूल, कीचड़ और जाम की समस्या बढ़ी

श्योपुर। एनएच-552 पर पाली से गौरस तक बनने वाली सड़क का कार्य पाली से सोई तक और श्योपुर से गौरस तक लगभग पूरा हो चुका है, मगर श्योपुर शहर के सिटी पोर्शन में हो रहा सड़क चौड़ीकरण कार्य अब भी कछुआ गति से चल रहा है।

शहरवासियों का कहना है कि ठेकेदार पर कई बार घटिया निर्माण और नाला निर्माण कार्य में लापरवाही के आरोप लग चुके हैं। समय सीमा में कार्य पूर्ण किए जाने को लेकर लोग बार-बार आवाज उठा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो गुणवत्ता सुधरी और न ही कार्य में तेजी आई।

धीमे निर्माण कार्य का असर अब साफ तौर पर शहरवासियों की दैनिक जिंदगी पर दिखाई दे रहा है। कहीं धूल के गुबार उड़ रहे हैं तो कहीं सड़क पर कीचड़ पसरा हुआ है। इन हालातों से लोगों को आए दिन परेशानी उठानी पड़ रही है।

सोमवार को हिंदू धर्मशाला के पास शिवपुरी रोड पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। आसोज माह की तपन में लोग जाम में फंसकर परेशान होते रहे। यही हाल पाली रोड पर भी आए दिन देखने को मिलते हैं, जहाँ जाम में फंसे लोग घंटों तक इंतजार करने को मजबूर रहते हैं।

नगरवासियों का कहना है कि धूल से आंखों में जलन और खांसी की समस्या बढ़ रही है। साथ ही जाम से यातायात अव्यवस्थित हो गया है। इसके बाद भी न तो एनएच लोक निर्माण विभाग और न ही जिला प्रशासन इस समस्या की ओर गंभीरता से ध्यान दे रहा है।

लोगों का सवाल है कि आखिर कब पूरा होगा सिटी पोर्शन का सड़क निर्माण कार्य और कब उन्हें धूल, कीचड़ और जाम से निजात मिलेगी। नगरवासियों का मानना है कि यदि जिला प्रशासन इस ओर प्रमुखता से ध्यान दे तो शहर की यह समस्या खत्म हो सकती है।

Group Editor

पंकज तिवारी मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रहने वाले एक पत्रकार हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है। पंकज एक मीडिया पेशेवर के रूप में सक्रिय हैं और सिंगरौली में स्थानीय समाचार कवरेज, के साथ राष्ट्रिय पत्र पत्रिकाओं जुड़े हैं।
For Feedback - editor@singraulitime.in

Join WhatsApp

Join Now

Subscribe YouTube

Subscribe Now