आरोपियों के कब्जे से कुल 5 लाख 50 रुपए का माल जप्त
पुलिस मुख्यलय के आदेश पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन ग्रामीण नितेश भार्गव के निर्देश पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बडनगर महेंद्र परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडनगर अशोक पाटीदार व उनकी टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर एक अल्टो कार केसुर की तरफ से बडनगर की तरफ अवैध शराब लेकर आ रही थी जिस पर से मुखबीर की सूचना को संज्ञान में लेते हुऎ थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने मामले की गंभीरता को देखते हुऎ तत्काल थाना स्टाफ पर टीम गठित कर केसुर रोड पर वाहन चेकिंग के लिए लगाई गई जिस पर से एक अल्टो कर जिसका नंबर एमपी 09WK4523 वो चेक करते समय उसमें 7 पेटी देसी प्लेन शराब एक पेटी देसी मसाला और एक पेटी बियर बोल्ट कंपनी की मिली जिसके संबंध में आरोपी शिवराज सिंह राठौर पिता गाजेंद्र सिंह जाति राजपूत निवासी लोहना कुटी बडनगर और सोनू शाह पिता आजाद शाह निवासी लोहना कुंटी बढ़ाकर द्वारा कोई वेद दस्तावेज नहीं होने से आरोपियों से अल्टो कार को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया हुआ मनानीय न्यायालय पेश किया गया आरोपियों से शराब के स्रोत का पता लगाकर एग्री विवेचना की जायेगी आरोपियों के वीरउद्ध पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड पंजीबद्ध हैं बडनगर थाने पर
इनकी सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी अशोक पाटीदार अप निरीक्षक सुरेंद्र ग्रवाल निरीक्षक चांदनी पाटीदार सहायक अप निरीक्षक नारायण वास्कले प्रधान आरक्षक हेमराज खरे राहुल सिंह राठौर आरक्षक महेश मौर्य नितेश रायकवार शोभित शुक्ला अश्विन पाठक मनोज बैरागी नारायण सारा सैनिक भूपेन्द्र बैरागी







